चमोली : कांग्रेस पार्टी चमोली के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि राज्य में मोदी की प्रंचड लहर में बदरीनाथ विधानसभा से जीत दर्ज कर पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भाजपा की जीत के अश्वमेघ घोड़े को रोककर अपनी नेतृत्व की क्षमता का प्रदर्शन किया है। ऐेसे में गढवाल क्षेत्र में कांग्रेस की पुर्नस्थापना के लिये उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रुप में दायित्व देना आवश्यक प्रतीत हो रहा है। राज्य कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की लड़ाई में गढवाल परिक्षेत्र में जख्मी हुई कांग्रेस पार्टी को यह कदम संजीवनी देने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि राजेंद्र भंडारी का दो बार सरकार के मंत्री पद के अनुभव के साथ ही छात्र राजनीति से राज्य की राजनीति तक की नेतृत्व क्षमता का अनुभव निसंदेह पार्टी को पुर्नस्थापित करने में सहयाक सिद्ध होगा। भंडारी जहां बेबाक वक्ता हैं, वहीं उनकी लोकप्रियता उनकी जीत से परिलक्षित होती है, वहीं जन मुद्दों पर उनकी गहरी पकड़ का अंदाजा जोशीमठ क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा दिलावाने, कोठियालसैंण में बीटेक कॉलेज, पठियालधार में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना सहित विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में पॉलीटेक्नीक, आईटीआई जैसे संस्थानों की स्थापना से लगाया जा सकता है। हाल में संपन्न हुए चुनाव में पार्टी को लेकर मिले जनादेश से स्पष्ट है कि राज्य पार्टी को नये नेतृत्व की आवश्यकता है। ऐसे में अनुभव, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी राजेंद्र भंडारी को नेता प्रतिपक्ष के रुप में सशक्त नेतृत्व प्रदान कर पार्टी की पुर्नस्थापना का यज्ञ शुरु करे।


