गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा के पास भू-धंसाव के चलते 30 मीटर सड़क धंसाव की जद में आ गई है। इससे हाइवे के वासआउट होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि प्रशासन की ओर से यहां पर एनएचआईडीसीएल के साथ हाइवे का निरीक्षण धंसे हुए एरिया पर भराव कर वाहनों की आवाजाही के लिए सुगम बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा के पास करीब 30 मीटर हाइवे भू-धंसाव की जद में आ गई है। बीते दो वर्ष पूर्व भी यहां पर हाइवे का एक बड़ा भाग भू-धंसाव से वासआउट हो गया है। तत्समय एनएचआईडीसीएल ने यहां पर भराव कर उस पर ब्लेकटॉप कर दिया था लेकिन इस बार की भारी बारिश से एक बार फिर से यहां पर भू-धंसाव शुरू हो गया है और सड़क पर दरारें आ गई है।
शुक्रवार को प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडेय ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ हाइवे का निरीक्षण किया। एसडीएम पांडेय ने बताया कि हाइवे के निचले हिस्से में अलकनंदा नदी बह रही है। इससे नदी के कटाव के कारण हाइवे पर इसका प्रभाव पड़ रहा है और भू-धंसाव की स्थिति बन रही है। पूर्व में भी यहां पर भू-धंसाव हुआ था। उसके बाद यहां पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी लेकिन एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है। फिलहाल हाइवे पर जहां पर गढ्डे बन गए है उस स्थान को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। हाइवे के एक तरफ से वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए भरान किया जाता रहा है। बरसात खत्म होते ही हाइवे के सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।


