posted on : मई 16, 2024 5:05 अपराह्न
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सनेह ग्रस्टानगंज में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने ग्रस्टानगंज से सनेह तक 4 करोड़ के लगभग की धनराशि से बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण कर मानक पूर्ण ना होने पर काम रुकवाने के आदेश दिए और साथ ही रोड किनारे मलवा रखे जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को साफ करवाने के निर्देश दिए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने खो नदी पर बन रही सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया और साथ ही बरसात से पहले कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया , साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सनेह में बन रही पुलियाओं का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर गोपाल दत्त जखमोला, निवर्तमान पार्षद धीरज नेगी, जगदीश नेगी, केसर सिंह, जगमोहन सिंह, रेनू कोटियाल, मीना, मन्ना देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।


