posted on : अप्रैल 29, 2025 10:36 अपराह्न
लैंसडौन । आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी दिवस के अवसर पर विद्यालय सभागार और विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों व अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा में कॉयर ग्रुप द्वारा एडब्लूईएस गीत गाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा एडब्लूईएस दिवस के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिए कॉर्ड मेकिंग व लोगो मेकिंग गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के सभागार में आयोजित अंतर सदनीय भाषण व लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन बिग्रेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर व फैमिली वेलफेयर संस्था लैंसडौन की अध्यक्षा रेखा नेगी के आगमन के पश्चात प्रारंभ हुआ। जहां सर्वप्रथम विद्यालय के कॉयर ग्रुप द्वारा स्वागत गीत गाया गया। तत्पश्चात शिक्षिका दिव्या रस्तोगी द्वारा समारोह की संक्षिप्त रूपरेखा के बारे में बताया गया। अंतर सदनीय भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय था समग्र विकास परिवर्तन का अमृत उसमें टैगौर सदन ने प्रथम, शिवाजी द्वितीय व सुभाष सदन तृतीय स्थान पर रहे। अंतर सदनीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में टैगोर सदर और सुभाष सदन ने प्रथम, द्वितीय शिवाजी और तृतीय नेहरू हाउस ने प्राप्त किया। कक्षा 6 के आयुष जदली ने अपनी सुमधुर वाणी में भजन व कक्षा 9 की छात्रा रिद्धिमा पवार ने कीबोर्ड में सुन्दर गीत प्रस्तुत किए।
अंत में विद्यालय की चेयरमैन द्वारा विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी दी गई। उन्होंने कहां पढ़ाई के साथ-साथ समग्र विकास हेतु इन गतिविधियों का होना छात्रों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, जल संरक्षण आदि के विषय में प्रश्नोत्तरी की । एडब्ल्यूईएस के स्थापना दिवस पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को बधाई दी और कहां कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।


