गोपेश्वर (चमोली)। आपदा के चलते क्षेत्र पंचायत प्रमुखो, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुखों व सदस्यों का शपथ ग्रहण आपदा के चलते स्थगित कर दिया गया था लेकिन चमोली जिले के दशोली, पोखरी, जोशीमठ, नारायणबगड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शेष रह गए विकास खंडों के लिए पंचायती राज अनुभाग-1 की ओर से 3 सितम्बर को क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख तथा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी तथा 4 को क्षेत्र पंचायत की पहली खुली बैठक होगी। इसी प्रकार 5 को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों का शपथ ग्रहण के बाद 6 को पहली बैठक आयोजित की जाएगी।
चमोली जिले के दशोली विकास खंड में उप जिलाधिकारी चमोली आरके पाडेय ने नवनिर्वाचत प्रमुख विनीता देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख विपिन कंडारी, कनिष्ठ उप प्रमुख शालिनी खत्री के साथ ही सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रमुख विनीता देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी के सहयोग का अपील की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र रावत, नपा अध्यक्ष संदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य संतोषी, विपिन फरस्वाण, मोहन नेगी, नंदन बिष्ट, वीरेंद्र रावत, दीपक पंत सतेंद्र असवाल, विनोद कनवासी, योगेंद्र सेमवाल के साथ तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान मौजूद रहे।
पोखरी। पोखरी में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कण्डारी और कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राजी देवी ने सभी ग्राम पंचायतों में विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर योजनाएं बनाने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। इस मौके पर भदूडा के प्रधान राकेश रावत, अधिवक्ता श्रवण सती, पूर्व प्रमुख विनिता देवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र नेगी, बेदप्रकाश बुटोला, बृजेश रडवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत, सहायक खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र खंडूरी, अवर अभियंता नवीन चौहान, अवर अभियंता रुपेश नेगी, ग्राम पंचायत मंत्री देवेन्द्र बुटोला, प्रदीप नेगी, विकेन्द्र नेगी, करण नेगी, नवीन राणा, मयंक नेगी, रणजीत बर्त्वाल, तरुण बिष्ट आदि मौजूद रहे।
नारायणबगड़। विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी केके पंत ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख गणेश चंदोला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमुख चंदोला ने ज्येष्ठ उपप्रमुख देवेंद्र सिंह रावत देवराज तथा कनिष्ठ उपप्रमुख भूपेंद्र सिंह मेहरा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाईा। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य साक्षी नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप बुटोला, निवर्तमान प्रमुख यशपालसिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, पूर्व प्रमुख अंशी नेगी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, विधायक प्रतिनिधि दलीपसिंह नेगी, डा. हरपाल सिंह नेगी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेशानंद चंदोला, वीरभरत सिंह नेगी, पृथ्वी सिंह बिष्ट, पीतांबर दत्त चंदोला, कांग्रेस नेता संदीप पटवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ विरेंद्र असवाल ने किया।
ज्योतिर्मठ। जोशीमठ में निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समारोह पूर्वक पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ब्लॉक सभागार मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे उप जिला मजिस्ट्रेट सीएस बशिष्ठ ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, जेष्ठ प्रमुख गुड्डी देवी व कनिष्ठ प्रमुख नरेश चन्द्र को शपथ दिलाई। इसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने सभी अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें, उन्होंने कहा कि सीमांत विकास खण्ड की सड़क, शिक्षा, व स्वास्थ्य सहित अनेक अन्य समस्याओं का सभी के सहयोग से निराकरण करने का भरसक प्रयास करेंगें। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत सदस्य रमा राणा व आयुषी बुटोला, नगर पालिका जोशीमठ की अध्यक्ष देवेश्वरी साह, पूर्व प्रमुख हरीश परमार समेत नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी उमेश पंवार ने किया।
कर्णप्रयाग। ब्लॉक सभागार में उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दीपिका मैखुरी, ज्येष्ठ उप प्रमुख वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कनिष्ट उप प्रमुख मनवीर सिंह रावत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख दीपिका मैखुरी ने कहा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश मैखुरी, वरिष्ठ भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरुण मेठाणी, भाजपा पूर्व सांसद प्रतिनिधि महिपाल नेगी, भाजपा नेता गोवर्धन केलखुरा, भाजपा नगर अध्यक्ष वृजेश बिष्ट, नन्दा देवी राजजात सचिव भुवन नौटियाल, अमित मैखुरी, मुरलीधर चंदोला, जनार्दन चमोला, महावीर कनवासी, देवेन्द्र गेरोला, नरेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।


