पोखरी (चमोली)। पोखरी ब्लॉक पाब गांव में भालू के आंतक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है। पाब गांव के संजय भंडारी, यतीश चमोला, सुबोध कांत, धर्मेंद्र सिंह, उपेंद्र असवाल, टीका लाल, गणेश पंत, संजय असवाल, यशपाल, दीपक भंडारी, अनिश शाह, राजेंद्र सिंह, मनोज भंडारी, यशवंत सिंह, धर्मानंद सेमवाल, धीरेन्द्र भंडारी, बीरेंद्र सिंह, दर्शन टम्टा आदि ने वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी को ज्ञापन सौंप कर भालू के आंतक से निजात दिलाने को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 नवंबर में घास लेने गई रामेश्वरी देवी भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गई। किसी तरह उसकी जान बच गई और एअरलिफ्ट कर एम्स में उसका इलाज चल रहा है। पहले भी कई लोगों पर भालू हमला कर चुका है। इससे महिलाओं का जंगल जाना तो मुश्किल हो गया है किंतु अन्य लोग भी आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने भालू को पकड़ने अथवा मारने की अनुमति देने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे घने झाड़ियों की सफाई रखें। अकेले जंगल या खेतों की तरफ न जाएं और समूह में ही कार्य करें। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीमें क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं जो लगातार गश्त कर रही हैं।


