गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के उर्गम घाटी के डुमक गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत ग्रामीणों ने देहरादून में सीएम से मुलाकात कर बहुप्रतिक्षित मोटर मार्ग सैंजी लग्गा कुजौ-मैकोट-डुमक मोटर मार्ग के लिए ग्राम्य विकास विभाग में धन आंवटन के लिए रूकी पड़ी फाइल को तत्काल स्वीकृत करवाने की मांग की है।
सैंजी लग्गा कुजौ-मैकोट-डुमक मोटर मार्ग संघर्ष समिति के संरक्षक प्रेम सिंह सनवाल ने बताया कि पूर्व में सीएम की ओर से सड़क को धन आवंटित करने संबंधी फाइल को सचिव ग्राम्य विकास विभाग को भेजने के निर्देश दिए गये थे लेकिन वर्तमान समय तक विभाग की ओर से फाइल पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गई है जिससे सड़क के लिए स्वीकृत धनराशि का आंवटन नहीं हो पाया है जिस कारण सड़क का कार्य आरंभ नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एक बार फिर से उन्होंने सीएम से मुलाकात की तथा फाइल पर कार्रवाई करने की मांग की है।