पौड़ी जनपद की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अनुसार इस मामले में पहले कई बार दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कराई जा चुकी थी, लेकिन मामला नहीं निपट पाया।एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि 26 मई, 2021 को बालासौड़ निवासी खुशबू मौर्य की ओर से पुलिस को मामले में तहरीर मिली थी। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 4 मई, 2021 को शुभम कुमार पुत्र सतीश कुमार के साथ हुआ था। तहरीर में कहा गया कि मायके पक्ष की ओर से अपने पूरे सामर्थ्य के हिसाब दान दहेज भी दिया, लेकिन ससुराल पक्ष इससे खुश नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न शुरू हो गया। पुलिस ने इस मामले में कई बार दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कराई गई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति शुभम कुमार और सास लोकेश देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।