posted on : जुलाई 30, 2021 1:17 अपराह्न
कोटद्वार : बार एसोसिएशन कोटद्वार के वार्षिक चुनाव अब सात अगस्त को सम्पन्न होंगे मतदान 7 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 01 बजे तक बार एसोसिएशन कोटद्वार के तहसील कार्यालय में होगा और उसी दिन 2 बजे पश्चात मतगणना होगी. ज्ञात रहे कि बार एसोसियेशन कोटद्वार का चुनाव अप्रैल माह में संपन्न होना था लेकिन कोविड महामारी के चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.
बार एसोसिएशन कोटद्वार के निम्न पदों पर चुनाव होना है अध्यक्ष पद पर अजय पन्त व आशुतोष देवरानी, उपाध्यक्ष पद पर शोभा बहुगुणा भंडारी व सुनील डोबरियाल, सचिव पद पर रश्मि चंदोला जोशी, अरविंद चौधरी और पंकज चमोली, कोषाध्यक्ष पद पर हुकुम सिंह और रजनीश रावत, सह सचिव पद पर कृष्ण कुमार भारद्वाज पूर्व में है निर्विरोधनिर्वाचित हो चुके हैं. इस चुनाव को संपन्न करवाने के लिए बार एसोसिएशन कोटद्वार ने तहसील प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली हैचुनाव में बार काउंसिल उत्तराखंड के दो पर्यवेक्षक भी रहेंगे जिनकी देख रेख में यह चुनाव सम्पन्न होगा. बार एसोसिएशन कोटद्वार के वार्षिक चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अमित सजवाण एवं सहायक चुनाव अधिकारी अनुज भट्ट है.
Discussion about this post