posted on : अगस्त 21, 2021 8:36 अपराह्न
सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भजन- कीर्तन, महिला संगीत, वेदपाठ का आयोजन
कार्याधिकारी एन.पी. जमलोकी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
गुप्तकाशी / रूद्रप्रयाग : श्री विश्वनाथ मंदिर में रक्षा बंधन पर्व के पहले दिन आज शाम को अन्नकूट भतूज पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर को भब्यरूप से फूलों से सजाया गया है। आज शाम ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में भतूज मनाया जायेगा। श्री काशी-विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में भी भतूज पर्व मनाने की पुरानी परंपरा है। इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा। देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन. पी.जमलोकी ने श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मंदिर परिसर में पंच केदार सेवा एवं सांस्कृतिक मंच केदारघाटी द्वारा भजन- कीर्तन, महिला संगीत, वेदपाठ का आयोजन हो रहा है। कार्याधिकारी जमलोकी ने गुप्तकाशी से बताया कि विभिन्न भजन मंडलियां सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी । प्रत्येक भजन मंडली को एक घंटे का समय दिया गया है। देर शाम भगवान विश्वनाथ जी के स्यंभू शिवलिंग को पके चावलों का भोग लगाया जायेगा। भगवान शिव की कृपा से नये अन्न से विष का शमन हो जाता है। इस तरह भतूज पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर पुजारी शशिधर लिंग, प्रबंधक भगवती सेमवाल सहित, सांस्कृतिक मंच के कृष्णानंद नौटियाल, वीरेश्वर भट्ट, प्रमोद कैशिव सहित आचार्य वेदपाठी गण मौजूद रहेंगे।



