गोपेश्वर (चमोली)। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर चमोली जिले के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इसके चलते तमाम गतिविधियां और आवाजाही भी ठप सी रही। दरअसल राज्य सरकार द्वारा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की घोषणा करने के बावजूद आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम लोग इस हत्याकांड की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करने की मांग पर अड़े है। इसके चलते राज्य के अन्य इलाकों की तरह चमोली जिले में भी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने इस मांग को समर्थन देते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। इसी तरह सड़कों पर आवाजाही भी ठप पड़ी रही। इसके चलते तमाम गतिविधियां ठप पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोग इस मांग पर अड़े हुए हैं। बाजारों में जिस तरह सन्नाटा पसरा रहा उसके चलते इस बात के साफ संकेत मिल गए हैं कि लोग सिटिंग जज की देखरेख में ही सीबीआई जांच कराने पर आमादा है। बाजारों के बंद रहने और सड़कों पर आवाजाही न होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ती देखी गई। हालांकि ज्यादात्तर लोग इस मांग के समर्थन में घरों से भी नहीं निकले। बाजार बंद का राज्यव्यापी आह्वान चमोली जिले में भी असरदार साबित हुआ है। इससे लगता है कि यह आंदोलन आगे भी मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। कहा जा सकता है कि यह आंदोलन स्वतः स्फूर्त रहा।



