कोटद्वार : सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई, इस दौरान अतिक्रमणकारी द्वारा प्रशासन की टीम चारदीवारी में कैद करने का प्रयास किया गया। उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने बताया कि निम्बूचौड़ में उमेश नौटियाल नाम के व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिसकी संयुक्त रिपोर्ट लोकनिर्माण विभाग और राजस्व विभाग दी जा चुकी है। इस मामले में सहायक अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा अतिक्रमणकारी उमेश नौटियाल को पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था। कल प्रशासन की टीम मौके पर इस मामले में कार्यवाही करने पहुंची तो बाहर से गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस टीम के पहुंचने पर प्रशासन की टीम को बाहर निकाला गया। फिलहाल राजस्व विभाग द्वारा सरकारी भूमि पर JCB से काम करने वाली JCB को सीज कर तहसील लाते हुए कार्यवाही की गई है।