लक्सर/हरिद्वार। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार भारी बारिश से लक्सर और हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। गंगा और नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में जगह- जगह घुस गया है। ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तो वहीं एक ताजा मामला लक्सर से सामने आया है, जहां रायसी रेलवे स्टेशन के पास बाढ़ के पानी में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची।
जानकारी के मुताबिक लक्सर के रायसी रेलवे स्टेशन के पास बाढ़ के पानी में एक युवक डूब गया। इस घटना की खबर ग्रामीणों को मिलते ही आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाढ़ में डूबे हुए युवक को काफी खोजबीन की गई। लेकिन काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान राजन (18 वर्ष) पुत्र सुलेख के रूप में हुई है, जो रायसी गांव का ही रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।


