posted on : अप्रैल 18, 2024 4:53 अपराह्न
कोटद्वार । पौड़ी गढ़वाल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच लोकतन्त्र के महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए 17 अप्रैल को प्रथम चरण में जनपद के दुर्गम बूथों को जाने वाली यमकेश्वर, लैन्सडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 98 चुनाव पार्टियों को डिग्री कॉलेज कोटद्वार एवं पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 83 चुनाव पार्टियों को कण्डोलिया मैदान पौड़ी से उनके गन्तव्य स्थल को रवाना किया गया। गुरुवार को द्वितीय चरण में यमकेश्वर, लैन्सडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 351 चुनाव पार्टियों को डिग्री कॉलेज कोटद्वार एवं पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 413 चुनाव पार्टियों को कण्डोलिया मैदान पौड़ी से उनके गन्तव्य स्थल को रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से अपनी ड्यूटी निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।


