posted on : मार्च 31, 2024 6:28 अपराह्न
कोटद्वार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं उत्तराखंड मीडिया प्रभारी चयनिका उनियाल ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में केन्द्र की भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में वोट करने की अपील की । पत्रकारों से वार्ता करते हुए चयनिका ने कहा कि केंद्र भाजपा सरकार के दस साल के कार्यकाल को पिछले “पिछले दस साल अन्याय काल” संज्ञा दी जाना उचित होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में लोगों को धोखा दिया है। देश में बेरोजगारों की संख्या जो 2012 में एक करोड़ थी आज 4 करोड़ हो गई है। महंगाई चरम पर है और घरेलू बचत 50 साल में निचले स्तर पर है । कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और 2014 के बाद ईडी, सीबीआई की 95 प्रतिशत जांच विपक्षी नेताओं के विरुद्ध हुई है।


