देहरादन: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 से 7 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गर्जन के साथ बिजली चमकने और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
5 अक्टूबर 2025: देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना है।
6 अक्टूबर 2025:
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी (4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में), ओलावृष्टि और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश की संभावना है।
पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तीव्र से अति तीव्र बारिश हो सकती है।
राज्य के सभी जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने, तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना है।
7 अक्टूबर 2025:
उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, चम्पावत, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी बारिश, बर्फबारी (4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में), गर्जन के साथ बिजली और तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना है।
सभी जनपदों में गर्जन के साथ बिजली, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और तीव्र से अति तीव्र बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन को भी आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।


