posted on : जुलाई 29, 2021 12:59 अपराह्न
देहरादून : बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या में तीव्रता से वृद्धि देखने को मिल रही है । पुलिस द्वारा इन दुर्घटनाओ के न्यूनीकरण हेतु लगातार चेतावनी भी दी जा रही है व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार पहाड़ी रास्तों में अधिक सावधानी बरतने हेतु आगाह किया जा रहा है। घटना आज रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि से है जहां SDRF टीम प्रभारी, निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी को रुद्रप्रयाग कंट्रोल रूम से सूचित कराया गया कि एक वाहन नदी में गिर गया है। सूचना मिलते ही SDRF टीम मय उपकरण तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां एक कार UKO7BU4695 नदी में गिर गयी थी। कार सवार किशोरी लाल उम्र 62 पुत्र भूपति लाल, निवासी गंगानगर अगस्तमुनि के शव को बाहर निकाला गया। सूचना के अनुसार मृतक कार में अकेला था व कार को बैक कर रहा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी।SDRF टीम में निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी, SI कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी व आरक्षी आशीष टोपल शामिल रहे।
Discussion about this post