posted on : मई 4, 2023 2:07 अपराह्न
कोटद्वार : नगर में कल अपनी शादी के दिन दूल्हे के फरार हो जाने के बाद दूल्हे के छोटे भाई से लड़की की शादी करा दी गई। मामला कोटद्वार के शिब्बू नगर का है जहा ऋषभ नाम के एक लड़के की बारात कल बिजनौर जानी थी। लेकिन सुबह जब सबकी नींद खुली तो ऋषभ घर से फरार था। ऋषभ के फोन की लोकेशन कुछ देर तक ऑन रहने तक उसकी तलाश जारी रही लेकिन अंत में जब कुछ पता नहीं चला तो उसके छोटे भाई को दूल्हा बनाकर शादी करा दी गई। इस फैसले के लिए दोनो पक्षों के परिवार के सदस्यों की सहमति के बाद ही ये फैसला लिया गया। और धूमधाम के साथ कल रात बारात लड़की के घर पहुंची। और आज विदाई के बाद लड़की अपने ससुराल लाई गई।


