अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक स्थानों पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण वाली भूमि पर से कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है। गोपेश्वर गोपेश्वर सीमा क्षेत्र के जमुना पाणी तोक के निकट केन्द्रीय विद्यालय के समीप स्थित वन पंचायत की भूमि पर किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से अतिक्रमण कर अवैध अस्थाई खोके, चार दीवारी का निर्माण किया गया था।
उपजिला मजिस्ट्रेट चमोली राज कुमार पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन पंचायत की भूमि से पांच नाली भूमि को खाली करवाया और अतिक्रमित भूमि पर निर्मित दीवारो, चार दीवारी को जमींदोज किया गया। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक पपियाणा, राजस्व निरीक्षक चमोली दलवीर चौहान, एसओ थाना गोपेश्वर विनोद चौरसिया, रेंजर वन विभाग डबल सिंह खाती मौके मौजूद रहे।


