posted on : जनवरी 2, 2022 4:36 अपराह्न
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत चौहान के आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान राहुल रावत पुत्र सुदर्शन सिंह रावत, निवासी लालबत्ती, कुम्भीचौड़ कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल को 10 पेटी (480 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ वैगनआर कार में परिवहन करते हुये कुम्भीचौड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


