posted on : मार्च 15, 2022 4:50 अपराह्न
लैंसडौन । फूलदेई उत्सव के अवसर में नगर के छोटे-छोटे बच्चों ने पोस्ट आफिस गली, सूबेदार मोहल्ले, कुमाऊनी मोहल्ले आदि में घर-घर जाकर लोगों की देहरी पर फूल, चावल, गुड़ आदि से लोगो की देहरी पूजी ओर सुख समृद्धि का आशीष दिया इस पर लोगों ने बच्चों का खुश होकर स्वागत किया और भेंट दी ।
अभ्युदय परिवार की अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि फूलदेही उत्तराखंड का पारंपरिक त्योहार है जिसको लोग भूलते जा रहे हैं हमारी संस्था का प्रयास इस पारंपरिक उत्सव को आने वाली पीढ़ी तक पहूंचाना है । फूलदेही उत्सव पूरे एक महीने तक चलेगा। डाक्टर रीता नेगी ने कहा कि यह अभ्युदय परिवार का अच्छा प्रयास है इस कार्यक्रम से लोगों मे भी बहुत उत्साह है। पूर्व कर्नल वाईएस रावत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति की पहचान होती है।इस मौके पर डॉ रीता नेगी, पूर्व कर्नल चन्द्रपाल पटवाल, उमा रावत, रीमा रावत, भावना वर्मा, ज्योति वर्मा, नेहा शाह, पुष्पा वर्मा, बीना शर्मा, सुनीता पटवाल, माया शाह, विपना जोशी, ज्योति कोटनाला, रेखा वर्मा उपस्थित रहे ।


