posted on : नवंबर 15, 2023 4:46 अपराह्न
लैन्सडौन । अभ्युदय परिवार ने बुधवार को पारम्परिक रूप त्योहार फूलदेई बड़ी धूमधाम के साथ मनाया । फूलदेई के अवसर पर बच्चों ने घर घर जाकर देहली पूजन किया । बच्चों ने लोगों की देहलीज में चावल, गुड़, फुल चढ़ाकर देहलीज पूजन किया। लोगों ने बच्चों को पैसे गिफ्ट भेंट किए । बच्चों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने बताया कि फुलदेई उत्सव उत्तराखंड का बहुत बड़ा उत्सव है जो विलुप्ति के कगार पर है । अभ्युदय परिवार का यह प्रयास है कि नई पीढ़ी के साथ ये उत्सव मना कर हम अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते रहे। इस अवसर पर विपना जोशी, अपर्णा, चैल्सी, पंखुड़ी, दिया, रिद्धि, अपेक्षा, आयुषी , दिव्यांशी, पराग वर्मा उपस्थित रहे ।


