posted on : सितम्बर 23, 2022 12:03 अपराह्न
कोटद्वार । वर्तमान समय में उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है । चाहे वह क्षेत्र चिकित्सा, राजनीति, पुलिस, फौज में हो । लड़कियों ने साबित कर दिया है कि अब वह लड़कों से कम नहीं है । इसी क्रम में अब एक बार फिर से पौड़ी गढ़वाल जिले के कांडई गांव की निवासी आस्था नेगी सेना के नर्सिंग कोर में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनी हैं। पिता की मौत के बाद शिक्षिका मां ने आस्था का हौंसला नहीं टूटने दिया। उनकी उपलब्धि से गांव कांडई सहित भानियावाला, देहरादून स्थित उनके घर में खुशी का माहौल है।
बताते चलें कि आस्था नेगी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कांडई गांव की निवासी है । विगत दो दिन पूर्व दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में आस्था को लेफ्टिनेंट की पदवी से सुशोभित किया गया। वर्तमान में आस्था का परिवार राजधानी देहरादून के भानियावाला में रहता है। आस्था की मां विनीता नेगी वर्तमान में राजकीय हाईस्कूल बुरांशी में शिक्षिका हैं। आस्था की छोटी बहन स्मिता फिजिक्स से बीएससी ऑनर्स की स्टूडेंट हैं जबकि भाई अभिनव ने हाल ही में इंटर पास किया है। वहीं, आस्था के पिता रणवीर सिंह नेगी जनता इंटर कॉलेज बुधोली, यमकेश्वर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। इसी वर्ष विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान 14 फरवरी की रात पौड़ी से गांव लौटते हुए उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिनमें उनकी मौत हो गई थी। इसके बादवजूद भी आस्था ने हौंसला नहीं खोया और परिवार को संभालते हुए यह मुकाम हासिल किया ।


