posted on : जून 1, 2021 5:02 अपराह्न
कोटद्वार । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने हरिद्वार में इंटर नेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को धन्यवाद ज्ञापित किया । ज्ञापन के माध्यम से एयरपोर्ट को कोटद्वार – हरिद्वार के बीच बनाए जाने की मांग की ताकि गढ़वाल क्षेत्र की जनता को सीधे-सीधे लाभ मिल सके इससे लैंसडाउन, ताडकेश्वर व अन्य गढ़वाल से जुड़े पर्यटक स्थलों को लाभ मिल सके । हरिद्वार – कोटद्वार के बीच एयरपोर्ट बनने से गढ़वाल का विकास भी संभव है । इसके अलावा चार धाम यात्रियों के लिए व पर्यटकों के लिए यह खुला विकल्प होगा कि यात्री/पर्यटक कोटद्वार या हरिद्वार/ऋषिकेश से चार धाम यात्रा के लिए दोनो जगह से जा सकेगे । बताया कि हरिद्वार के समीप एक हवाई अड्डा पूर्व से बना है और वहाॅ से देश की घरेलू उड़ाने आती जाती है । इसकेेे बनने से उत्तराखंड के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा । उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मांग की है कि उक्त एयरपोर्ट के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि इसके लिए कोटद्वार से हरिद्वार के बीच जगह ढूंढ ले ताकि इसका पूरा फायदा गढ़वाल की जनता को मिल सके ।



Discussion about this post