उत्तराखंड में जनता की नब्ज टटोलने के लिए आज दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, जिनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी संगठन पूरे तईयारी के साथ भव्य स्वागत में तईयार है, गौरतलब है की आम आदमी पार्टी हाईकमान उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुका है जिसके चलते आप पार्टी के बड़े नेता उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का दौरा भी पार्टी को मजबूती दिलाने में काफी कारगर साबित हो सकता है। दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कई विधायक और पूरा उत्तराखंड का संगठन तैयारियों में जुटा है खास बात यह है कि मनीष सिसोदिया देहरादून में होने वाली प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे इससे पहले मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले नारसन बॉर्डर पर आप कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ साथ फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत करेंगे।
Discussion about this post