कोटद्वार : उत्तरी झण्डी चौड स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय में 7-8 मई 2025 को अष्टम वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह 2024 का शान्तिपूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र रावत, विशिष्ट अतिथि डॉ. विभांशु विक्रम सिंह व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वन्दनाके बाद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) पी.एस. राणा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति पत्र देकर स्वागत किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय की वार्षिक आख्या पर प्रकाश डालते हुए सभी विजेता छात्र- छात्राओं को बधाई दी व अन्तिम वर्ष के छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विशिष्ट अतिथि डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विजेता छात्र- छात्राओं को बधाई दी। मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र रावत द्वारा छात्र- छात्राओं को मेहनत का महत्व समझाया। उन्होंने विश्वविद्यालय में घटित होने वाले क्रियाकलापों व विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उनके कर कमलों द्वारा फैकल्टी आफ दि इयर विकास पाल व विकास कुमार व स्टाफ आफ द इयर श्री विवेक सिंह व श्रीमती शशि रावत को दिया गया। मिस फेयरवेल -तनिष्का पटवाल व मिस्टर फेयरवेल- अमन बिष्ट चुने गये जबकि मिस स्पार्क- जिया व मिस्टर स्पार्क- निवेश को चुना गया। कई कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियों दी गयी जिनमें पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, गढवाली, मैस अप, बालीवुड के गानों व नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा। नंदा देवी राज जात पर प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो. राणा द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं लतिका (बी फार्म), रीना (डी फार्म), शिल्पी (बीसीए), महक (एमसीए), रिया (बीएमआरआई टी), आयुष सिंह (बीएमएलटी), मनोज (एमएससी), नेहा (बीएससी), नेहा चौहान (बीए), मनमोहन सिंह, बीकाम (ऑ.), गौरव कौशिक (बीबीए), शिल्पा नेगी (एमबीए), आयशा रावत (जीएनएम) व सूरत सिंह (पाली) को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक को रूपये 2100/- नकद व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर स्टूडेंट आफ द इयर पुरस्कार दिया गया। मंच का संचालन ज्योति नेगी ने किया। उनके अलावा डॉ. सर्वानंन, अरूण खंतवाल, दीपक सुयाल, रक्षंदा, श्वेता, विकास, गुरजंत सिंह, राहुल, मुकेश, हर्षित, विकास पाल व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह की सफलता हेतु विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।


