posted on : मार्च 31, 2024 2:27 अपराह्न
पौड़ी : मदिरा की ऑफर वाली शेष 13 दुकानों के लिए कुल 18 आवेदन प्राप्त । प्राप्त आवेदन आबकारी आयुक्त को भेजे गये। विदेशी मदिरा की अवशेष 13 ऑफर वाली दुकानों हेतु आबकारी विभाग को 18 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसे जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा आवेदनकर्ताओं के सामने खोले गये साथ ही प्राप्त आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु आबकारी आयुक्त को भेजा गया। गौरतलब हो कि जनपद में 44 विदेशी मदिरा की दुकानों में से 04 प्रथम चरण की लॉटरी में आवंटित हुई जबकि 27 दुकानों को नवीनीकृत की गयी। शेष 13 दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे जिस कारण इन दुकानों के लिए ऑफर देते हुए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त 18 आवेदनों को आवेदकों के सामने खोलकर निरीक्षण करने के उपरान्त इसे स्वीकृति हेतु आबकारी आयुक्त को भेजा गया है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह सहित अन्य अधिकारी व आवेदक उपस्थित थे।