posted on : जुलाई 28, 2021 7:35 अपराह्न
देहरादून : उत्तराखंड में बारिश के कहर बरपा रखा है. इसे में उत्तराखंड की SDRF टीम संकट मोचन बनकर उभर रही है. जहाँ प्रदेश में मॉनसूनी बारिश से नित दिन उपजते हालात लगातार अप्रिय घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। नदी गदेरों में डूबने,घरो में पानी घुसने, मलबे से मार्ग अवरुद्ध होने की घटनाएं रोज़ हो रही है। आज एसडीआरएफ टीम गोचर को काॅलर वीरेन्द्र द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति श्रीनगर के चमधार फराशू में पैर फिसलने से खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर HC भगत सिंह के हमराह टीम समस्त उपकरणों सहित तत्काल घटना स्थल को रवाना हुई। घटना स्थल पर पहुंच कर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार है को सकुशल खाई से रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। SDRF रेस्क्यू टीम में HC भगत सिंह, आरक्षी उपेंद्र इश्तवाल,देवेंद्र लाल,नरेंद्र लाल,रोबिन कुमार,रंजीत सिंह,विवेकानंद व मनोज सिंह शामिल रहे।
Discussion about this post