posted on : जनवरी 26, 2023 2:52 अपराह्न
चमोली : 74वां गणतंत्र दिवस जनपद में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी, अद्र्व सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। क्लेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देश के संविधान को आत्मर्पित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने तथा मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने को कहा। कहा कि हम सिस्टम में हैं हमको मौका मिला है लोगों के लिए काम करने का उनको सहयोग करने का, अपने काम की महत्ता को समझें आपको सिर्फ अपना काम अच्छे से करना है उससे हम काफी लोगों की मदद कर सकते हैं जो अच्छा कर रहे है हमें उनसे सीखना चाहिए। इस अवसर पर अमर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर श्रृद्वा सुमन अर्पित किए गए।
वहीं पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। परेड कमाण्डर नताशा सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं एनसीसी जवानों की टुकडियों ने पुलिस बैंड के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी। कृषि, पशुपालन, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला आयुर्वेदिक विभाग जडी बूटी शोध संस्थान, रेशम विभाग, उद्यान विभाग, शहरी विकास विभाग, डेयरी विभाग की विकासपरक झांकियां भी खासे आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति कार्यक्रम किए गए। विकासपरक झांकियों में शिक्षा विभाग को प्रथम, ग्राम्य विकास को द्वितीय तथा कृषि विभाग की झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राकउमावि नैग्वाड ने प्रथम, पीस पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा रामचन्द्रभटट शिशु मन्दिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक एवं शिक्षक जयदीप झिंक्वाण के द्वारा किया गया । आपको बताते चलें कि यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक के द्वारा एसडीआरएफ एवं महाकुम्भ मेले में भी मिडिया प्रभारी का दायित्व बखूबी निभाया गया है । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, सीडीओ डाॅ ललित नारायण मिश्र, डीएफओ सर्वेश दुबे, प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चें व स्थानीय जनता मौजूद रही।


