posted on : जनवरी 26, 2022 2:52 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पूरे जनपद में 73वां गणतन्त्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम उत्तरकाशी स्थित पुलिस लाईन में आयोजित हुआ जहाँ पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा पेरड की सलामी ली गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज ही के दिन देश में हमारा संविधान लागू होने पर हमने समानता, न्याय और भाईचारे के प्रति संकल्प लिया था। पिछले दो वर्षों से हमारा देश कोविड- 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है। उसके बाद भी हम महामारी से लड़ते हुए एक दूसरे की सहायता करते हुए आगे बढ़ रहे है। महामारी से जूझने में स्वास्थ्य कार्मियों एवं सभी फ्रन्ट लाईन वर्कर के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है जनपद के सभी मतदाता 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उत्तरकाशी स्थित कलक्ट्रेट प्रांगण एवं शहीद पार्क में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे ।


