गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 66.47 फीसद मतदान हुआ। दशोली ब्लॉक में सर्वाधिक 72.60 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
चमोली जनपद में अंतिम चरण के लिए दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकासखंड के कुल 411 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। इसमें 1,19,811 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 65,132 महिलाएं और 54,679 पुरुष शामिल हैं। अंतिम चरण में कुल 66.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मतदान दशोली विकासखंड में हुआ। इस ब्लॉक में 72.60 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। नंदानगर में 67.51 प्रतिशत, पोखरी में 64.89 प्रतिशत, गैरसैंण में 64.44 प्रतिशत और कर्णप्रयाग में 64.29 प्रतिशत मतदान हुआ। महिलाओं ने मतदान में खासा उत्साह दिखाया। इसके चलते महिला मतदाता एक तरह से प्रत्याशियों की जीत हार में निर्णायक बन गई है।


