posted on : अगस्त 24, 2021 4:49 अपराह्न
लैंसडौन । पर्यटन नगरी लैंसडौन में शासनादेश के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग और छावनी परिषद की ओर से राशन कार्डो की जांच के बाद एपीएल के 33 और बीपीएल के 14 अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए गए। राशन कार्डो की जांच के लिए उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ छावनी क्षेत्र लैंसडौन में घर घर जाकर जांच की। जिसमे 47 अपात्र लोगों के राशन कार्डो को निरस्त किया गया। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल ने बताया कि उक्त कार्ड धारकों को सफेद राशन कार्ड की श्रेणी में रखा गया था। जांच में उनकी मासिक आय 15 हजार से अधिक पाई गई।

