posted on : फरवरी 29, 2022 4:42 अपराह्न
कोटद्वार। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वधान में नगर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया इस दोरान पुरा शहर गुरुवाणी से गुंजायमान हो गया । गोविंद नगर गुरुद्वारा से शुरू हुआ नगर कीर्तन कोटद्वार के मुख्य मार्गो से होकर गुजरा । नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी के हैरत अंगेज करतब देख लोग हैरान नजर आए । नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहेब की पालकी, पंज प्यारे, जगह जगह लगे जलपान के स्टाल व जगह जगह हो रही पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । नगर कीर्तन स्टेशन रोड, झण्डाचौक, बद्रीनाथ मार्ग, पटेल मार्ग, कच्ची आडत, नजीबाबाद रोड होते से होते हुए पुनः गुरुद्वारे मे सम्पन हुआ । वहीं गुरूद्वारे मे विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया । इस मौके पर सभा के अध्यक्ष देवेंद्र भाटिया, सोनी भाटिया, महेश भाटिया, विनय भाटिया, महेंद्र सिंह, गोल्डी भाटिया, सेवादार हरिचन्द्र, अशोक भाटिया, श्रीमती प्रवेश भाटिया, मधु भाटिया, रेनु भाटिया आदि शामिल रहे।


