गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को होने जा रही मतगणना में 2403 प्रत्याशियों के भाग्य का होने जा रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 24 तथा 28 जुलाई को मतदान संपन्न होने के बाद अब गुरूवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की मतगणना होगी। इसके तहत ग्राम प्रधान पद के 1505 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा मतपेटियों से खुलेगा। हालांकि 71 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है जबकि पांच पदों पर निर्वाचन न होने के कारण अभी खाली पड़े है। इस तरह 615 प्रधानों के पदों में 539 पदों पर निर्वाचन हुआ है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 16 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है जबकि 709 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। इस तरह 227 पदों पर निर्वाचन हुआ है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कोई भी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित नहीं हो पाया। इस तरह 26 पदों के लिए 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरूवार को होगा। इस तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 2403 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने जा रहा है। अब निर्वाचित प्रतिनिधियों के हाथों ही गांव की सरकार का अस्तित्व में आएगी।
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 104715 मतदाताओं में से 65109 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह 24 जुलाई को प्रथम चरण के चुनाव में 62.17 फीसद मत पडे। बीते 28 जुलाई को अंतिम चरण के मतदान में 180232 मतदाताओं में से 1,19,811 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 65,132 महिलाएं और 54,679 पुरुष शामिल हैं। अंतिम चरण में कुल 66.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अब देखना यह है कि कौन किंग बनता है और कौन पराजय झेलता है।


