रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर पशुओं में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के लिए घोड़े खच्चरों के संचालन पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई है। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यात्रा मार्ग पर पशुओं में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की शिकायत मिलने के साथ ही कुछ घोड़े-खच्चरों की मृत्यु होने की सूचना मिली है। जिसे देखते हुई यहां घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक लगाई गई है। बताया गया कि घोड़े-खच्चरों की मृत्यु के कारणों को जानने एवं अग्रिम उपायों के लिए भारत सरकार से चिकित्सकों का दल रुद्रप्रयाग पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर बीमार घोड़े और खच्चरों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक हटाने का निर्णय जांच रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लिया जाएगा। पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अस्वस्थ पशु को अलग रखने एवं अस्वस्थ पशु से कार्य ना कराने का उत्तर दायित्व पशु मालिक का होगा। नियमों का पालन न किए जाने पर संबंधित पशु मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


