गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में भारी बारिश के कारण नंदानगर ब्लॉक की कुछ पोलिंग पार्टियां रास्ते में ही भू-स्खलन से अवरूद्ध मार्ग के कारण फंस गई थी। डीडीआरएफ तथा तहसील प्रशासन के सहयोग से पोलिंग पार्टिंयों को सुरक्षित ब्लॉक मुख्यालय नंदानगर पहुंचाया गया।
सोमवार को मतदान निपटने के बाद बीती रात भारी बारिश के कारण कांडई-बैरासकुंड मोटर मार्ग वॉसआउट हो गया। इसी बीच कुरूड-खुनाणा मोटर मार्ग पर स्लाइड जोन विकसित होने के कारण सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण कांडई तथा गंडासू सेक्टर की 14 पोलिंग पार्टियां रास्ते में ही फंस गई। मंगलवार को सुबह से सड़क मार्गों के अवरूद्ध होने के चलते आवाजाही नहीं हो पा रही थी। नंदानगर के रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और सभी पालिंग पार्टियों को सुरक्षित निकालकर ब्लॉक मुख्यालय नंदानगर लाया गया। नंदानगर में मतपेटियों को जमा करने के बाद स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया।


