पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में दवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के सभागार में किया गया जिसमें प्रथम दिन आज 27 मार्च 2025 को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाहा, देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार तथा कार्यक्रम समन्वयक राहुल कुमार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आये परियोजना अधिकारी सरबेन्द्र रावत द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया।
प्रथम सत्र में आज देवभूमि उद्यमिता योजना में प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाहा, डॉ. श्रवण कुमार तथा कार्यक्रम समन्वयक राहुल कुमार एवं परियोजना अधिकारी सरबेन्द्र रावत द्वारा एक सफल उद्यमिता की जानकारी दी गयी और साथ ही छात्र छात्राओं ने बढचढ कर इस योजना में प्रशिक्षण लिया और साथ ही छात्र छात्राओं को देवभूमि योजना की प्रशिक्षा सामाग्री भी दी गयी जिस पर 12 दिवसीया देवभूमि उद्यमिता योजना की जानकारी का विस्तृत रूप से विवरण किया गया है। आशा है की छात्र छात्रायें इस योजना में बढचढकर प्रतिभाग करेंगें। कार्यक्रम संचालन में प्राचार्य प्रो. मुरलीधर कुशवाहा, डॉ. योगिता, डॉ. हेमन्त जोशी, डॉ. नम्रता सिंह पंवार, डॉ. प्रिया राणा एवं कार्यक्रम अधिकारी- डॉ. श्रवण कुमार एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।


