posted on : जुलाई 29, 2025 11:32 अपराह्न
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक एरोली गांव की 106 की दादी ने भी मतदान कर मिशाल पेश की। कर्णप्रयाग ब्लॉक के एरोली गांव की दादी के नाम प्रचलित महिला ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिभाग किया। मतदान के लिए बूथ पर आई दादी ने सबको वोट डालकर उम्र के इस पडाव में हक्का बक्का कर रख दिया। कहा जाता है कि जब इरादा मजबूत हो तो उम्र कभी बहाना नहीं बनती। एरोली की दादी ने यह सब कर दिखाया।


