- केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं, हेलीकॉप्टर संचालन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
- सचिव ने जल जीवन मिशन, ग्राम्य विकास सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
- जनपद में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर सचिव ने दिए विशेष सुझाव
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आज जिला कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन, जिला योजना के अंतर्गत प्रगति एवं केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव ने मानसून काल के दौरान हुई आपदाओं से हुई क्षति तथा उनके पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक बजट की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों से शासन स्तर पर लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विकास एवं अवसंरचना कार्यों की समीक्षा
बैठक में जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को बताया कि जनपद में पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), लोक निर्माण विभाग आदि द्वारा संचालित सड़कों पर पुल निर्माण के कार्य होने हैं जिसे शासन के संज्ञान में लाया गया है, उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ क्षेत्र में हेलीपैड मरम्मत कार्यों के लिए यूकाडा (UCADA) से कुछ राजस्व अंश केदारनाथ विकास प्राधिकरण (KDTA) को दिया जाए, जिससे मरम्मत कार्य शीघ्र एवं सुचारू रूप से पूर्ण किए जा सकें।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर समीक्षा
जिलाधिकारी ने सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि कोटेश्वर स्थित अस्पताल को शीघ्र ऑपरेशनल करने एवं वहां चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करने की दिशा में कार्य किया जाना है जिस हेतु शासन स्तर पर कोटेश्वर को उप जिला चिकित्सालय की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त केदारनाथ धाम में निर्मित अस्पताल के संचालन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सचिव ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र प्रयोग में लाया जाए तथा केदारनाथ में डॉक्टरों, बेड क्षमता एवं उपकरणों की स्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाए।
जल जीवन मिशन व ग्राम्य विकास कार्य
सचिव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाइन कनेक्शन, हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रगति, मरम्मत कार्यों एवं आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जाएं। इसके साथ ही ग्राम्य विकास कार्यों की स्थिति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।
राज्य स्थापना दिवस की तैयारियाँ
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार को बताया गया कि आगामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में सफाई अभियान, राफ्टिंग, साइक्लिंग रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, महिला सुरक्षा एवं ड्रग-फ्री देवभूमि विषयक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सचिव ने सुझाव दिया कि कार्यक्रमों में नई थीम आधारित गतिविधियों को भी शामिल किया जाए जिससे जनभागीदारी और बढ़े।
बैठक के दौरान मैन-एनिमल कॉन्फ्लिक्ट की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सचिव द्वारा केदारनाथ मार्ग पर चल रहे कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक सचिव को एक जनपद का प्रभारी नियुक्त किया गया है ताकि जिले की समस्याओं को शासन स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके। सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों का फील्ड भ्रमण कर वहां के लोगों की समस्याओं को समझें और उनके समाधान हेतु ठोस कदम उठाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैठक में उठाए गए सभी बिंदुओं को शासन स्तर पर प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता एनएच ओंकार पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


