कोटद्वार । नगर निगम के अंतर्गत गोविन्दनगर में कूड़े के ढेर लगने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोगों ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एवं स्थानीय पार्षद को ज्ञापन सौंपकर कूड़े की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गोविन्द नगर में एक नर्सिंग होम के समीप हर समय कूड़े का ढेर लगा रहता है। आवारा पशु इस कूड़े को सड़क में फैला देते है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि देश में लगातार कोरोना माहामारी तेजी से फैल रही है, इस समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए,लेकिन गोविन्दनगर में सफाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र में संक्रमित बीमारियों का बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। कहा कि समस्या के बारें में प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
Discussion about this post