posted on : मई 28, 2024 5:00 अपराह्न
कोटद्वार। गढ़ चेतना सामाजिक संस्था एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित मेले के पंचम दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के पीआरओ मनीराम शर्मा व विशिष्ट अतिथि गीता नेगी पूर्व प्रमुख व निवर्तमान पार्षद ने किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम राधेश्याम कीर्तन मंडली ने सुंदर गणेश वंदना की तत्पश्चात ओम सांस्कृतिक समिति मवाकोट ने चोफला, सखी सहेली कीर्तन मंडली ने भ्रूण हत्या पर लघु नाटिका और गायन व राधा रुकमणी कीर्तन मंडली ने शिव पार्वती की झांकी निकाली । बच्चों ने भी एक से एक बढ़कर रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मेले में विक्की आर्ट ग्रुप के सौजन्य से झांकी निकाली गई जिसमें पूरी जनता भक्तिमय होकर बजरंगबली हनुमान जी के साथ में नृत्य करने लगे और उसके बाद दुर्गा माता की झांकी दिखाई गई।
अंत में लक्की ड्रा निकाला गया । लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार टीवीएस स्कूटी के विजेता हिमांशु गुंसाई नोएडा, द्वितीय पुरस्कार 185 लीटर का फ्रिज के विजेता आमिर इंजमाम मालिनी मार्केट कोटद्वार और तृतीय पुरस्कार एलईडी टीवी की विजेता लक्ष्मी रावत कुम्भीचौड रही । इस मौके पर सभी कीर्तन मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया और जितने बच्चों ने तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेले में शिरकत की थी उनको भी पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर गढचेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और निवर्तमान पार्षद अनिल रावत, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र, गजेंद्र बिष्ट, अशोक खंतवाल, बंटू, धीरेंद्र रावत, धीरेंद्र नेगी इत्यादि लोग मौजूद रहे।


