बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ धाम में उत्साहपूर्वक भगवान नर -नारायण जी की जयंती मनायी जा रही है। जयंती उत्सव कल सोमवार तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर आज भगवान नर- नारायण जी ने डोली में प्रात: साढ़े आठ बजे मातामूर्ति मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया।
इससे पूर्व श्री बदरीनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना, बाल भोग आयोजित हुआ। माता मूर्ति मंदिर पहुंच कर भगवान नर- नारायण जी ने माता मूर्ति के दर्शन किये, माता का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर धर्माधिकारी एवं आचार्यों द्वारा माता मूर्ति एवं भगवान नर नारायण जी की पूजा-अर्चना की गयी । सवा ग्यारह बजे भगवान नर- नारायण वापस बदरीनाथ धाम पहुंचे। उल्लेखनीय है कि भगवान नर-नारायण, विष्णु भगवान के 24 अवतारों में शामिल हैं उन्होंने लोक कल्याण हेतु बद्रीकाश्रम में कठिन तपस्या की द्वापर में नारायण ने कृष्ण तथा नर ने अर्जुन के रुप में जन्म लिया। भगवान नर – नारायण कल प्रात: भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थल लीला ढूंगी जायेंगे एवं श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण कृष्ण थपलियाल, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, पुजारी सुशील डिमरी, दफेदार कृपाल सनवाल नारायण नंबूदरी, विकास सनवाल, राजदीप सनवाल, योगेश पुरोहित, विनोद फर्स्वाण सहित पुलिस तथा आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रद्धालु भी दर्शन हेतु माता मूर्ति मंदिर पहुंचे।
Discussion about this post