- यूपी और उत्तराखंड के सीएम आज रात केदारनाथ में ही रहेंगे
गढ़वाल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज (रविवार) केदारनाथ पहुँचे। देव स्थानम बोर्ड और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान केदारनाथ धाम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। रविवार सांय योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम पहुँचे। वह रात की पूजा और आरती में भाग लेंगे। जबकि कल सुबह कपाट बंद होने से पूर्व भी मंदिर में पूजा करेंगे। आज रात को योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में ही रुकेंगे। भक्तो ने योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ पहुँचने पर जय श्री राम के नारे लगाए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी योगी आदित्यनाथ के साथ मे मौजूद हैं।
Discussion about this post