बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को बंद होंगे। बदरीनाथ धाम में कपाट बंद होने से पूर्व पंच पूजाओं का विशेष महत्व है। इसी कड़ी में सोमवार को आदिकेदारेश्वर व शंकराचार्य के कपाट बंद हुए। रविवार को गणेश मंदिर के कपाट बंद हुए थे।
बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल और वेदपाठियों ने पूजा-अर्चना के बाद आदिकेदारेश्वर एवं आदिगुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किये। इससे पहले भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया। 17 नवम्बर को खड़ग पुस्तक की पूजा होगी। 18 नवम्बर को मां लक्ष्मी को न्योता दिया जायेगा।
19 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजकर 35 मिनट पर विधि-विधान के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किये जायेगे। इससे पूर्व, भगवान नारायण के सखा उद्धव जी के विग्रह को भगवान के सानिध्य में गर्भगृह से बाहर लाया जायेगा और मां लक्ष्मी के विग्रह को भगवान के निकट विराजमान किया जयेगा।
Discussion about this post