बदरीनाथ धाम । भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर के शिलान्यास के पावन अवसर हेतु बदरीनाथ धाम से पवित्र मृदा एवं पवित्र जल आज श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार से अयोध्या हेतु रवाना किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी चमोली, विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी अलकनंदा का पवित्र जल एवं मिट्टी लेकर अयोध्या प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार में उत्तराखंड के चार धामों से सामूहिक रूप से जल एकत्र होकर 29 जुलाई को अयोध्या रवाना होगा। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम सिंह द्वार परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अलकनंदा नदी का पवित्र जल कलश तथा पवित्र मिट्टी अयोध्या हेतु रवाना की गयी।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त भगवान श्री राम जी के भब्य ऐतिहासिक मंदिर का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी शिलान्यास करेंगे। प्रदेश सरकार भी उत्साहित है कि उत्तराखंड चारधाम से अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर पवित्र गंगा जल एवं पवित्र मिट्टी पहुंच रही है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मण फरकिया, विभाग प्रचारक जिला चमोली देवी प्रसाद देवली, स्वयंसेवक आदित्य रावत, सतीश देवली , जिला समरसता प्रमुख रामनगर विजेंद्र जी मौजूद रहे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
Discussion about this post