posted on : जनवरी 23, 2024 10:50 अपराह्न
पथमेड़ा : सप्तपुरीयों में पावन पुरी श्री अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का प्राकट्य स्थल जहां पर सैकड़ों वर्षों के बाद अभी भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई है। इस अवसर पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से गोमाताओं का पंचगव्यामृत यहां पहुंचा था। श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराजश्री के पावन सानिध्य में प्रभु श्री राम का गोधाम पथमेड़ा के पंचगव्य पंचामृत से अभिषेक हुआ। उसके पश्चात सरयू मैया एवं श्री कालेराम भगवान का पुज्य मलुकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्रदासदेवाचार्यजी महाराज, गोलोकपीठाधीश्वर पुज्य श्री गोपालशरणजी महाराज, पुज्य श्री गोविन्ददेवगिरीजी महाराज, पुज्य श्री कमलनयनदासजी महाराज छोटी छावनी अयोध्या, महंत श्री दिनेशगिरीजी महाराज, महंत श्री रविन्द्रानंदजी सरस्वती, पुज्य श्री गोविन्दवल्लभदासजी महाराज, पुज्य श्री रुघनाथभारतीजी महाराज सहित सैकड़ों अवधपुरी सहित देशभर से पधारे सैकड़ों संतों ने पुज्य शास्त्री श्री दयानंदजी महाराज के आचार्यत्व में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से आये हुए 1100 लीटर गोदुग्ध एवं पंचामृत से अभिषेक संपादित किया।