हरिद्वार : महाकुम्भ का द्वितीय शाही स्नान के सकुशल सम्पन हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र में लगभग 31 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाई। इस अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुबह 07:30 बजे तक हरिद्वार में सभी घाटों और बाजारों को श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु खुला रखा गया था साथ ही यातायात व्यवस्था में भी स्थिति के अनुसार बदलाव होते रहें अखाड़ों के शाही स्नान जुलूस की कार्यवाही समय 07:30 बजे प्रारंभ होने से कुछ देर पूर्व ही पैदल यातायात योजना को लागू किया गया। समय लगभग 06:00 बजे के करीब अंतिम अखाड़े के हर की पैड़ी पर स्नान करने के बाद अपने अखाड़े में वापसी की तो पैदल यातायात व्यवस्था को भी हटा कर पुनः हरिद्वार में स्वतंत्र आवागमन शुरू करा दिया गया।