हरिद्वार । श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की भव्य पेशवाई सोमवार को दक्षेश्वर महादेव मंदिर से हर हर महादेव का जयघोष एंव वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निकली।
पेशवाई के श्रीयंत्र मंदिर, देशरक्षक तिराहा होकर कनखल थाना तिराहे पहुंचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल आदि ने अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, संतोष पुरी महाराज, स्वामी कमलपुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रखर जी महाराज, स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती जी महाराज, स्वामी प्रेमानंद पुरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद पुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज, स्वामी 1008 महामंडलेश्वर देवेन्द्रानंद गिरि जी महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी भूपेन्द्र गिरि जी महाराज, साध्वी संतोषपुरी गीता भागवत जी महाराज सहित अन्य साधु सन्यासियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। पेशवाई में हाथी, घोड़े पर बैठे साधु सन्यासियों का दर्शन कर लोग आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। रमता पंच परमेश्वरों की झांकी के अलावा गढ़वाली, कुमांऊनी थीम पर आधारित सांस्कृतिक झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र थीं। स्वागत करने वालों में अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल, सीओ प्रकाश देवली आदि शामिल थे।