- 22 मई को उत्सव डोली प्रस्थान करेगी
- 17 मई को खुलेगें तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट।
उखीमठ / रूद्रप्रयाग । द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट इस यात्रा वर्ष 24 मई को प्रात: बजे खुलेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस बयान में बताया कि मदमहेश्वर जी की डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मदमहेश्वर जी के लिए प्रस्थान करेगी। 22 को रांसी पहुंचेगी, 23 को गोंडार, 24 मई को सिंह लग्न में पूर्वाह्न 11 बजे लगभग कपाट खुलेंगे।
बैशाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस अवसर पर कार्याधिकारी केदारनाथ एनपी जमलोकी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, एलपी भट्ट, पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, लेखाकार आरसी तिवारी, केदारनाथ मंदिर सुपरवाईजर /प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, पुजारी शिवशंकर, बागेश लिंग, मनोज शुक्ला, प्रेमसिंह रावत,पुष्कर रावत, विदेश शैव आदि मौजूद रहे।
17 मई को खुलेंगे तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट
मक्कूमठ( रूद्रप्रयाग): तृतीय केदार तुंगनाथ जी कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई मध्यान 12 बजे खुलेंगे। शीतकालीन गद्दी स्थल से 16 मई को डोली तुंगनाथ जी के लिए रवाना होगी। चोपता रात्रि प्रवास करेगी। तिथि तय होने के अवसर पर श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के पुजारी गण, तुंगनाथ मंदिर के मैठाणी पुजारीगण हकहकूकधारी, मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणी, देवस्थानम बोर्ड प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, बलबीर नेगी मौजूद रहे