गोपेश्वर। लॉकडउन के दौरान बाजारों और अन्य स्थलों के संचालन की छूट मिलने के बाद अब स्थानीय लोगों की ओर से प्रशासनिक नियमों के पालन के साथ धार्मिक स्थलों में दर्शन शुरु करवाने की मांग उठने लगी है। स्थानीय लोगों की ओर से जहां सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है। वहीं रुद्रनाथ और गोपीनाथ मंदिर के पुजारी अपूर्व भट्ट ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री से यह मांग उठाई है।
कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान जहां व्यापारिक गतिविधियों और कार्यालयों का संचलन बंद कर दिया गया था। वहीं इस दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिये धार्मिक आयोजनों के साथ ही मंदिरों में दर्शन की प्रक्रिया भी रोक दी गई थी। लेकिन देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से जहां शराब की दुकानों सहित अन्य व्यापारिक और कार्यालायी गतिविधियों के संचालन की सशर्त अनुमति दे दी है। वहीं धार्मिक स्थलों में भी सशर्त दर्शन प्रक्रिया मांग जोर पकड़ने लगी है।
रुद्रनाथ व गोपीनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट व स्थानीय पंडित संदीप तिवारी का कहना है कि मंदिरों में स्वच्छता बनाये रखना आम बात है। ऐसे में शारीरिक दूरी के साथ मंदिरों में दर्शन की प्रक्रिया शुरु करने को लेकर सरकार को विचार करना चाहिए।
क्या कहते है विधायक
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेन्द्र भट्ट ने बताया कि लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थलों में दर्शन की प्रकिया पर रोक लगाई गई है। जिसे देखते हुए मेरे द्वारा शासन और प्रशासन से व्यवस्था बनाकर दर्शन प्रक्रिया शुरु करने को कहा गया है। यदि स्थिति सामान्य रहती है तो 17 मई के बाद दर्शनों की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की जा सकती है।
Discussion about this post